टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण

बड़कागांव: गोंदलपुरा कोल परियोजना के तहत अडानी फाउंडेशन ने शनिवार को टीबी के 60 इलाजरत मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया। इस किट में हॉर्लिक्स, च्वयनप्राश, दाल, चना, गुड़, मूंग और सरसों तेल शामिल थे। ये सभी मरीज आर्थिक रूप से कमजोर थे। जिसे अदाणी फॉउंडेशन ने अगले छह महीनों के लिए गोद लिया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़कागांव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद ने कहा कि “प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना” के तहत टीबी मरीजों के लिए इस प्रकार के पोषण शिविर के आयोजन से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में मौजूद हजारीबाग के जिला टीबी कार्यक्रम समन्वयक टीपू सुल्तान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।कार्यक्रम में अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के जनरल मैनेजर धर्मेंद्र दूबे ने कहा कि अदाणी फॉउंडेशन की ओर से ऐसे जनकल्याण कार्य करते रहने की कोशिश जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इन सभी 60 मरीजों को फॉउंडेशन ने छह महीने के लिए गोद लिया है, जिन्हें पोषण किट मुहैया कराया जाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *