सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दूसरी बार सात दिसंबर को पूछताछ कर सकती है
रांची: अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दूसरी बार सात दिसंबर को पूछताछ कर सकती है। इससे पहले 17 नवंबर को ईडी के संयुक्त निर्देशक कपिल राज सहित अन्य अधिकारियों ने सीएम से करीब दस घंटे तक पूछताछ किया था। ईडी के पास नए तथ्य हाथ लगी है। इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से भी पूछताछ हुई है और वे जेल में हैं। ईडी को छापेमारी में पंकज मिश्रा के घर से एक लिफाफा मिला था, इसमें सीएम के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक भी शामिल था, जिसमें दो चेकबुक हस्ताक्षरित थे. नेताओं और नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 बंदूकों और 60 कारतूसों की बरामदगी भी ईडी ने कीथी. ईडी की छानबीन में यह पता चला था कि सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात रांची पुलिस के दो जवानों को अवैध तरीके से प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के रूप में उपलब्ध कराया गया था.