0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में तीव्रता लाएं: उपायुक्त
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक हुई। साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग के यूआइडी किट को एक्टिवेट कर शीघ्र ही पंजीकरण का कार्य करने के निर्देश दिए गए।
विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र के शत प्रतिशत बच्चों का आधार पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा 10 या उससे अधिक वर्ष से बने आधार कार्ड के अपडेशन हेतू व्यापक प्रचार प्रसार करने के दिए गए निदेश।
जिला परियोजना पदाधिकारी यू.आई.डी. के द्वारा बताया गया कि खूंटी जिला में आधार बनाने हेतु कुल 57 आधार केंद्र संचालित है, जो विभिन्न आधार रजिस्ट्रार द्वारा संचालित है। जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेस विभाग, झारखंड सरकार, सी.एस.सी., शिक्षा विभाग, इंडिया पोस्ट विभाग, बैंक, बी.एस.एन.एल आदि द्वारा संचालित है, जिसमे सभी नागरिकों का आधार पंजीकरण, अद्यतन इत्यादि किया जाता है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी आधार ऑपरेटर आम जनों का आधार केंद्र में बच्चों का नया आधार पंजीकरण एवं मोबाइल नंबर इत्यादि अपडेट करने का कार्य करें।
उपायुक्त ने जिला परियोजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में तीव्रता लाएं*, साथ ही शिक्षा विभाग, बैंक तथा जिला समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध आधार किट को संचालित करते हुए आधार पंजीकरण का कार्य करने का निर्देश दिए।
इसमें उपायुक्त ने सुदूर क्षेत्र में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आंकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी आयु वर्ग में शत प्रतिशत आधार सैचुरेशन के साथ बच्चों का अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक अद्यतन कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पंचायतवार आधार अपडेट करने हेतु शिविर का आयोजन करें। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में रोस्टर वार कैंप लगाए जाएं।
मौके पर उपायुक्त ने सभी आधार रजिस्ट्रार द्वारा सभी सक्रिय आधार केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला सूचना पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्रखंडों में आधार सेवा केंद्र की स्थापना करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा DeGS/e Office/UIDAI/NIC/ MIS आदि से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। साथ ही सभी पंचायत में प्रज्ञा केंद्रों के संचालन के सम्बंध में जानकारी ली गयी। इसी क्रम में भारत नेट प्रोजेक्ट व झारनेट आदि के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही इन कार्यों में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने सभी पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्रों का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सभी VLE को क्रियाशील करते हुए CSC के अंतर्गत सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 15 अक्टूबर तक जिले के CSC मैनेजर को निर्देश दिए गए कि सभी प्रज्ञा केंद्रों की जांच की जाय एवं सभी VLE की जिला स्तर पर बैठक करते हुए उनके कार्यों का उचित पर्यवेक्षण करें।
वैसे आधार कार्ड धारकों का जिनका आधार बनाये हुए दस साल या उस से अधिक चूका है उन सभी को अपने आधार पर Proof of Identity and Proof of Address डॉक्यूमेंट को अपने आधार से जोड़ने हेतु प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त द्वारा मोबाईल नेटवर्क संचालकों को जिले के शैडो एरिया व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।