जनता दरबार में कांके अंचल से संबंधित दाखिल-खारिज अस्वीकृत करने की शिकायत पर उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश
रांची: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को देर शाम तक जनता दरबार में लोगों से मुलाकात की। ज़िला के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने संज्ञान में आये शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान का आश्वाशन दिया।
जनता दरबार में उप-समाहर्त्ता भूमि सुधार, राँची के आदेश के बावजूद दाखिल-खारिज अस्वीकृत करने की शिकायत पर उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए। उन्होंने तीन दिनों में कांके अंचल से संबंधित मामले की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। जांच में दोषी पाये जाने पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी पर “प्रपत्र-क” गठित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।
जनता दरबार मे आये विभिन्न शिकायतों पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भौतिक जांच करते हुए जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही शिकायतों के समाधान हेतु कार्रवाई से संबंधित प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।