3′ वर्ष के शासन में हेमन्त सोरेन की सरकार जनता की नजरों में किसी भी क्षेत्र में खरा नहीं उतर पाई : कैलाश यादव

रांची:  झारखण्ड नवनिर्माण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव ने राज्य में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार के 3′ वर्ष कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दिया है । लेकिन उनके असफल कार्यकशैली  पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है ।
यादव ने कहा की 3′ वर्ष के शासन में  हेमन्त सोरेन सरकार जनता के नजरो में अब तक किसी भी क्षेत्र में खरा नहीं उतर पाई है और न ही विश्वास जीत पाई ।इनके कार्यकाल में ST/SC OBC Minorities समुदायों में अबतक कोई विशेष उपलब्धि नहीं रहा सिर्फ राज्यवासियों को थोथी दलील व लॉलीपॉप आश्वासन देते रहें ।
यादव ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार,विधि व्यवस्था सुरक्षा बेरोजगारी पलायन सिंचाई और शिक्षा चिकित्सा अब भी बड़ी चुनौती है,इस क्षेत्र में सरकार का परिणाम बिल्कुल शून्य के बराबर रहा है । जबकि वर्ष 2019 में जेएमएम कांग्रेस राजद का संयुक्त सरकार बनने के बाद राज्य में समृद्ध विकास को लेकर आम जनता में काफी भरोसा बढ़ा था खासकर बेरोजगार युवाओं में रोजगार और नियुक्ति को लेकर काफी आशाएं बंधी थी,किसानों और मजदूरों में कुछ उत्साह आया था लेकिन हेमन्त सरकार 3′ वर्ष के दौरान भाषा के नाम पर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति,आरक्षण,नियोजन नीति,बाहरी भीतरी कर सिर्फ और सिर्फ लोगो को आपस में भेदभाव और बैमनसव पैदा  करने का काम किया !

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बिहार यूपी के नाम पर लोगो में भाईचारे और सामाजिक एकता अखंडता में मतभेद पैदा किया तथा राज्य में वर्षो से निवास करने वाले करोड़ो बहुसंख्य बिहार यूपी के लोगो को अपमानित कर बांटने तथा कोसने का काम करते रहें ! सीएम हेमंत सोरेन आदिवासी होने के नाम पर इमोशनल कार्ड खेलने का काम कर रहे हैं राज्य में लगभग 15 फीसदी दलित और 60 फीसदी ओबीसी वर्ग को इस्तेमाल किया लेकिन इस बहुसंख्यक वर्ग को सरकार से कोई विशेष सुविधा और लाभ नही मिल सका !
झारखण्ड नवनिर्माण मंच 15 जनवरी के बाद राज्य में एक नई पहल के साथ  विशेष रणनीति के तहत राज्यहित और जनहित में व्यापक रूप से कार्य करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *