उपायुक्त ने कारा सुरक्षा समिति की बैठक में दिए आवश्यक दिशा–निर्देश
लातेहार: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई।
बैठक में कारा सुरक्षा के मद्देनजर कारा में रखे गए कैदियों की संख्या, जेल भवन की वर्तमान स्थिति, सी.टी.वी, वाकी टॉकी की कार्यशीलता, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई एवं कारा सुरक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा मंडल कारा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरा को सदैव क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया साथ ही कारा सुरक्षा संबंधित अन्य जानकारी ली गई एवं निर्देश दिया गया कि कारा सुरक्षा को लेकर पदाधिकारी पूरी तरह से सजग रहें। साथ ही सुरक्षा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती समेत अन्य दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अपर समाहर्ता रामा रविदास, विशेष शाखा पुलिस उपाधीक्षक, लातेहार, कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कारा अधीक्षक लातेहार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

