उपायुक्त ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने का निर्देश
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। उपायुक्त ने विभिन्न आवास योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत लंबित आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा-निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को देते हुए उपायुक्त ने प्रथम एवं द्वितीय किस्त के भुगतान के बीच लगने वाले समय को निर्माण कार्य में आवश्यक गति लाते हुए कम करने को कहा गया। किस्त प्राप्त करने के बाद आवास निर्माण न करानेवाले लाभुकों के विरुद्ध उपायुक्त ने नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपायुक्त ने योजना के तहत पूर्ण-अपूर्ण एवं पूर्ण होनेवाले आवासों की अपने-अपने क्षेत्र में समीक्षा करने को कहा।
बैठक के दौरान मनरेगा के तहत कार्य में किसी तरह की शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संवेदक के साथ किसी तरह की सांठगांठ एवं अनियमितता की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बेहतर प्रदर्शन न करनेवाले प्रखंड के संबंधित पदाधिकारियों को सभी मानकों की जांच करते हुए कार्य मंे तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ योजना अंतर्गत शत प्रतिशत आवास आवंटन का कार्य करें।
सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत संचालित सभी प्रकार की योजनाएं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मानव दिवस सृजन पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। विभिन्न योजनाओं में कार्य पूर्णता की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने स्टैªटजी बनाकर कार्य करने का निदेश भी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया।
बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड में शत प्रतिशत कूप स्वीकृति लेने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कुएं की खुदाई जेसीबी से न हो इसका ध्यान रखें। उपायुक्त ने कहा कि लगातार कम वर्षा और गिरते भू-जल स्तर के लिए वाटर रिचार्ज अति आवश्यक है। योजना के तहत जिन प्रखंडों में कूप स्वीकृति कम है उन्हंे उपायुक्त द्वारा संख्या बढ़ाने का निदेश दिया गया।
वीर शहीद पोटो हो खेल योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना फेज-1 एवं 2 की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्य पूर्णता में तेजी लाने के निर्देश दिये।
आगामी चुनाव को देखते हुए उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्य ससमय पूरा करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव से पहले जो समय है, उसमें विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित कार्य का निष्पादन नियमानुसार करायें।
स्कूलों में पोषण वाटिका, आंगनवाड़ी केन्द्र पूर्णता, कुआं निर्माण एवं कजन कल्याणकारी अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकारण, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।