15 किमी सिमडेगा कोलेबिरा टेढ़ीमेढ़ी घाटी को जनहित में काटकर सीधा सड़क निर्माण करने की मांग
खूंटी: खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत एनएच-143 कोलेबिरा- सिमडेगा पथ कोलेबिरा से5किमी छगरीबांधा अरानी होते हुए बंधनटोली फुलवाटांगर गांव तक करीब 15 किलोमीटर कोलेबिरा घाटी को जनहित में काटकर सीधा सड़क निर्माण करने की मांग पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से किया है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र प्रेषित किया है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से लिखा है कि कोलेबिरा सिमडेगा घाटी जो एनएच -143 में पड़ता है। जहां प्रतिदिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं होती है। सड़क संकरा एवं घाटी घुमावदार रहने के कारण कोई भी दिन ऐसा नहीं है जिस दिन दुर्घटनाएं नहीं होती है। इस सड़क पर रोजाना बड़ी-बड़ी गाड़ियों का परिचालन होता है। जमशेदपुर, मुंबई से रायपुर, छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा जाने वाले हजारों ट्रक ट्रेलर बसों एवं छोटी गाडियां इधर से गुजरती है। सड़क घुमावदार होने से अबतक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। सूचना का अधिकार अधिनियम2005 के तहत मांगी गई सिमडेगा जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त सूचना में यह दर्शाया गया है। इस रिपोर्ट को मैंने पूर्व में खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी प्रेषित किया था। लेकिन उनके तरफ से भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 15 किमी सिमडेगा- कोलेबिरा घाटी को यदि सीधा कर दिया जाता है तो इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटना कम हो जायेगी। इसके लिए एनएच -143 में पढ़ने वाली संकरा एवं टेढ़ीमेढ़ी घाटी को काटकर सीधा करने का अपने स्तर से आदेश देने की मांग करता हूं।

