मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप # ओडिसा ने मेजबान झारखंड को आठ विकेट से मात देकर खिताब पर जमाया कब्जा
रांची में आयोजित पांचवीं ईस्ट जोन टी 20 मूक बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप में ओडिसा की टीम विजेता बनी। मेकॉन स्टेडियम में आयोजित इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में ओडिसा ने मेजबान झारखंड को आठ विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा किया। एसआरएफ न्यूज द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में झारखंड समेत 4 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। झारखंड के सऊद आलम को बेस्ट बॉलर और ओडिसा के बॉन्टी को बेस्ट बैट्समैन व ओडिसा के कप्तान रिमुन को बेस्ट ऑलराउंडर चुना गया।
ओडिसा को विजेता और झारखंड को उपविजेता की ट्रॉफी
मेजबान झारखंड को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हराकर ओडिसा ने खिताब जीता। एसआरएफ न्यूज के एडिटर मनोज कुमार सिंह ने विजेता टीम के कप्तान रिमून को ट्रॉफी प्रदान की वहीं मेकान के एजीएम फाइनेंस प्रदीप खन्ना ने उपविजेता झारखंड की टीम को उपविजेता की ट्रॉफी सौंपी। इस मौके पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और मूकबधिर संघ के अधिकारी भी मौजूद थे। संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट ऑलराउंडर विजेताओं को नकद राशि भी प्रदान किया। मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मनोज सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था वह पूरा हुआ। इस आयोजन के जरिए मूक बधिर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। लेकिन दुःखद बात यह है कि आयोजन में राज्य सरकार या खेल विभाग और संघ की भूमिका नगण्य रही। जो इन खिलाड़ियों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। ऐसे में सामाजिक सरोकार के तहत एसआरएफ न्यूज ने अपने दायित्व को पूरा किया है। मेकन के एजीएम फाइनेंस प्रदीप खन्ना ने भी इन खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके खेल की जमकर तारीफ की। खेल के सफल आयोजन में रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार और रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा के प्रयासों की भी सराहना की गई।