मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की डीडीसी ने की समीक्षा बैठक
लातेहार: उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हो रहे कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण कर ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके प्रखंडों में आवास योजनाओं के लंबित लक्ष्य के अनुरूप समय का आकलन करते हुए योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।
*मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए योग्य व जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी योजना को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा अंतर्गत बिरसा आम बागवानी, दीदी बाड़ी योजना, बिरसा कूप संवर्धन, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान, ग्राम स्तर पर अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने हेतु योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड समन्वयक व अन्य उपस्थित थे।

