सड़क दुर्घटना में डीसी के बॉडीगार्ड की हुई ऑन द स्पॉट मौत।
सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलडीपी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम घटी एक सड़क दुर्घटना में उपायुक्त के बॉडीगार्ड सुब्रतो महतो की ऑन द स्पॉट घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बॉडीगार्ड सुब्रतो महतो ड्यूटी खत्म करने के बाद अपनी बाइक से वापस अपने निवास दुगनी स्थित पुलिस लाइन की ओर जा रहे थे। तभी कोलडीपी पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सुब्रतो महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि स्कूटी सवार सियालजोड़ा निवासी कृष्णा कैवर्त भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के साथ ही घटनास्थल पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने घायल और मृतक को एंबुलेंस के माध्यम सदर अस्पताल पहुंचाया। और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

