स्वीकृत योजनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें : डीसी
खूंटी: समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित विकास योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पीसीसी सड़क निर्माण, विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण, चेक डैम निर्माण जैसी जनहितकारी योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इन योजनाओं को प्राथमिकता सूची में शामिल करते हुए उपलब्ध बजट के अनुसार शीघ्र क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृत योजनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।