पंचायत चुनाव की तैयारी का जायजा लेने सरयु प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुँचे डीसी
लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी लातेहार अबु इमरान, पंचायत चुनाव की तैयारी का जायजा लेने सुदूरवर्ती नवसृजित प्रखंड सरयु के प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुँचे l उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सरयु से मतदान की तैयारी के बारे में जानकारी लिया l प्रखंड विकास पदाधिकारी सरयु के बताया कि सरयु प्रखंड में कुल 24 मतदान केंद्र एवं 2 क्लस्टर बनाये गये हैं l* *राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गणेशपुर तथा उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय सरयु को क्लस्टर बनाया गया है l आगे उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों एवं क्लस्टर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है l *जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सरयु को पंचायत चुनाव की तैयारी एवं चुनाव से सम्बंधित कार्य को लेकर विभिन्न दिशानिर्देश दिया l*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गणेशपुर तथा उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय सरयु में बनाये गये क्लस्टर सह मतदान केंद्र समेत अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की वस्तुस्थिति से अवगत हुये l*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुये l उन्होंने ग्रामीणों से पंचायत चुनाव -2022 में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील किया l मौके पर सरयु प्रखंड के मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सालखु हेमब्रम, वार्ड सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी अविनाश रंजन, नजारत उप समाहर्ता शिवेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे l*