सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत लाभुकों को वस्त्र वितरण को लेकर डीसी ने की बैठक
खूंटी: समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम छमाही के दौरान सोना सोबरन धोती-साड़ी योजनान्तर्गत पात्र लाभुकों को वस्त्र (धोती, साड़ी एवं लुंगी) वितरण की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने वस्त्रों का वितरण जन वितरण प्रणाली (PDS) के विक्रेताओं के माध्यम से करने का निर्देश दिया, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभुकों तक पहुँच सके। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि योग्य लाभुकों को समय पर वस्त्र प्राप्त हो।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

