निर्माणाधीन खूँटी शहरी जलापूर्ति एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं का डीसी ने लिया जायजा
खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन ने नगर पंचायत, खूँटी अन्तर्गत निर्माणाधीन खूँटी शहरी जलापूर्ति एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम खूँटी शहरी जलापूर्ति का निरीक्षण किया गया। इसमें उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करें।
निरिक्षण में कार्यरत संवेदक, परामर्शी समूह, जुडिको की टीम एवं कार्यपालक पदाधिकारी – नगर पंचायत खूँटी भी शामिल थे। निरक्षण के दोरान कार्य 80 % पाया गया, जिसपे संवेदक को उचित क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त द्वारा संवेदक को कार्य दिसंबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। संवेदक को अक्टूबर २०२२ के अंत तक जोन -१ एवं जोन -३ के क्षेत्र में शुद्ध जल उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया की खूँटी शहरी निवासियों को जल कनेक्शन एवं वाटर मीटर निशुल्कः उपलब्ध कराए जायेंगे। कार्य पूर्ण होने पे खूँटी के शहरी क्षेत्र निवासियों के शुद्ध जल की समस्या का निवारण हो जाएगा।
मौके पर उपायुक्त ने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन योजना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि खूँटी शहरी जलापूर्ति का लक्ष्य शहर वासियों को 24 घंटे जलापूर्ति करने का है। इस सम्बंध में योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

