किसानों को समय पर केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का डीसी ने दिया निर्देश

खूंटी:समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने जिला अंतर्गत केसीसी योजना, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सिडी रेशियो, एनपीए सहित अन्य कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि 40 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो वाले बैंक उचित रूपरेखा तैयार कर आवश्यक सुधार करें।
बैठक में जिले के बैंकों का सीडी रेशियो की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित बैंकर्स को निर्देश दिया कि सीडी रेशियो को कम से कम 60 प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जमा साख अनुपात कों बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराने की जरूरत है। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शाखावार योजना बनाई जाए ताकि किसानों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बैंकों के कर्मियों को अपने कार्य दायित्वों का उचित रूप से निर्वहन करना आवश्यक है।
बैठक में जिला के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं नाबार्ड पीएलपी, किसान क्रेडिट कार्ड, जमा साख, महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी बैंकर्स को जिला उद्योग केंद्र से समन्वय स्थापित कर संचालित योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही PMEGP के लिए सभी बैंक को कम से कम 3 – 3 आवेदन सैंक्शन करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समय पर प्राप्त आवेदनों का अनुश्रवण किया जाय। साथ ही आवेदनों का उचित रूप से निष्पादन किया जाना आवश्यक है।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा की गई तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले के बैंकों के जमा साख की समीक्षा की गई। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा एलडीएम को निर्देशित किया गया कि बेहतर कार्य योजना बनाकर जमा साख के अनुपात में सुधार लाएं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी बैंकों को लक्ष्य दिए जाएंगे जिसके अनुरूप समय सीमा के अंदर लक्ष्य प्राप्त किया जाना है।
इसी कड़ी में उन्होंने यूनियन बैंक, SBI एवं PNB बैंकों को लंबित आवेदन के जल्द से जल्द निष्पादन के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी बैंक कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य एवं JSLPS के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेष मानकों में सुधार लाएं। साथ ही प्रत्येक माह बैठक krte हुए सुचारू रूप से कार्य करें

मौके पर स्वयं सहायता समूह योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा एलडीएम को क्रेडिट लिंकेज को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह अंतर्गत सभी समूहों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्रांच हर महीने बैठक करें। इसके अतिरिक्त BLBC की बैठक आयोजित कर समन्वय बनाया जाय।

उन्होंने निर्देश दिए कि टास्क फोर्स का गठन उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में किया जाय। इसमें एलडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, DPM जेएसएलपीएस, PO मनरेगा शमिल रहेंगे।

उपायुक्त ने आरसेटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि यूवाओं को प्रशिक्षण के लिए उचित मॉड्यूल तैयार किए जाय। विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित करते हुए कौशल वर्धन एवं आय वृद्धि के उद्देश्यों को पूर्ण करना आवश्यक है।

मौके पर उपायुक्त द्वारा केसीसी योजना के तहत ऋण स्वीकृत करने की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि केसीसी योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन प्राप्त करने और स्वीकृत करने के कार्य को मिशन मोड में करने हेतु पंचायतों में शिविर लगाया जाना चाहिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री नीतीश कुमार सिंह, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, DPM JSLPS, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सहित जिले के विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *