सामुदायिक केंद्र कर्रा का डीसी ने किया निरीक्षण

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा लगातार जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने का कार्य कर रहे हैं। ताकि मरीजों को चिकित्सीय उपचार हेतु उचित सुविधा मुहैया कराया जाय। इसी के निमित्त बुधवार को उपायुक्त न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्रा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, दवाइयों की उपलब्धता व अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का निरीक्षण किया। साथ ही वहां कुपोषित बच्चों की उचित देख – भाल को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों/स्वास्थ्य कर्मियों/सफाई कर्मियों की स्तिथि की जानकारी ली। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चिकित्सकों की अनुपस्थिति बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल में पेयजलापूर्ति, शौचालय, बिजली की आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। 
इस दौरान उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कर्रा में छात्राओं से मिलकर उन्हें पाठ्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी। विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। साथ ही उनसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी की। 
उपायुक्त ने छात्राओं से बात-चीतकर उन्होंने बताया कि एकाग्र और अनुशासित होकर अपनी पढ़ाई करें।

इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन भवन की कार्य प्रगति में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए कि कार्य प्रगति की पूर्ण जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए।

इसी कड़ी में उपायुक्त ने +2 उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने छात्रावास का निरीक्षण किया, उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्रावास के संचालन से संबंधित जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आधारभूत संरचना को बेहतर करते हुए उसे क्रियाशील करें। उपायुक्त ने विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें शिक्षण प्रक्रिया की जानकारी ली।
उन्होंने विद्यालय में मूलभूत आवश्यकताओं, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कक्षाएं, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं समस्याओं पर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने मॉडल स्कूल, कर्रा का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जिले के सभी विद्यालयों में भी चरणबद्ध रूप से शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *