लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण राज्य में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिनांक-04.03.2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से सोशल मीडिया के माध्यम से #I am Verified Voter अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में आप सभी प्रतिनिधियों के सहयोग से उक्त अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाता से यह अपील की जाए कि वे अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाईन वोटर हेल्पलाईन एप् या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाए। साथ ही स्वीप कोषांग के माध्यम से जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करवाने हेतु अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया जाय कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केन्द्र के बी०एल०ओ० तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहती है। वहीं सभी मतदाताओं से मतदाता सूची अथवा ऑनलाईन नाम जाँच करने के उपरान्त संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/Voter Information Slip की प्रति के साथ सेल्फी/फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा Facebook/Twitter/Instagram आदि पर हैशटैग #I am Verified Voter का उपयोग करते हुए पोस्ट करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वह लोगों को जागरूक करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार मो0 परवेज, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, संबंधित विभाग कर्मी आदि उपस्थित थे।