डीसी ने जिला स्तरीय समिति की बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर की चर्चा
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए अवस्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में वार्षिक पड़हा जतरा समाहरोह (बेड़ो बाजार प्रांगण एवं बारीडीह में संयुक्त रूप से) को राजकीय मेला/महोत्सव घोषित करने के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में माननीय विधायक, मांडर विधानसभा क्षेत्र, श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी, राँची, श्री विनय कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेड़ो एवं अंचल अधिकारी बेड़ो, जिला खेल पदाधिकारी राँची, श्री संजीत कुमार, संबंधित ग्राम पंचायत मुखिया और इससे संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिला स्तरीय समिति की बैठक करते हुए वार्षिक पड़हा जतरा समाहरोह (बेड़ो बाजार टाड़ प्रांगण) को राजकीय मेला/महोत्सव घोषित करने के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक में कहा की वार्षिक पड़हा जतरा समाहरोह (बेड़ो बाजार टाड़ प्रांगण एवं बारीडीह में संयुक्त रूप से कराने को लेकर संबंधित विभाग को प्रस्ताव बना कर देने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। इस मेले से संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार करने का भरोसा दिया।

