लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी ने की डिस्पैच टीम की ब्रीफिंग
खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम में लोकसभा चुनाव को लेकर डिस्पैच टीम की ब्रीफिंग की गई।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच टीम को विभिन्न बिंदुओं पर दिशा – निर्देश दिए। उन्होंने बिंदुवार कर्मियों के प्रवेश, टैगिंग, अपॉइंटमेंट लेटर प्राप्त करना, सामग्री की प्राप्ति, वाहन एवं अन्य व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी दी गई।
बताया गया कि परिसर में विधानसभा वार अलग-अलग काउंटर लगाये गये हैं। जहां संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा, इसके बाद उसका मिलान किया गया। प्रतिनियुक्ति कर्मी सुबह 6 बजे से ही स्थल पर पहुंच जाएंगे।
संबंधित विधानसभा हेतु अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं जहां कई तरह के कागजी प्रक्रिया के पश्चात उन्हें मतदान सामग्री देकर अपने-अपने बूथों के लिये रवाना किया जायेगें ।
मेडिकल केंद्र से मेडिकल किट प्राप्त कर लेंगे, साथ ही चिकित्सा केंद्र क्रियाशील रहेगी। इसके अतिरिक्त पेयजल, शौचालय एवं फूड पैकेट सहित अन्य व्यवस्थाओं के उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग सेल से मास्टर ट्रेनर रहेंगे जिनके द्वारा ईवीएम वीवीपैट डेमोंट्रेशन किया जाएगा। साथ ही हेल्प डेस्क एवं पुलिस हेल्प डेस्क की भी सुविधा रहेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी आपसी समन्वय के साथ अपने कार्यों का सुचारू संचालन एवं कर्तव्यों का उचित निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।