धर्मांतरण एवं जिहाद देश के लिए खतरा: सुधांशु पटनायक

रांची : विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत धर्म प्रसार विभाग की बैठक शनिवार को अपर बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में अपराहन 2:00 बजे संपन्न हुआ।
बैठक के समापन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं धर्म प्रसार के केंद्रीय प्रमुख सुधांशु पटनायक ने कहा भारत की अखंडता को बनाए रखने के लिए समाज को धर्मांतरण एवं जिहाद जैसे कुकृत्यों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। धर्मांतरण एवं जिहाद देश के लिए आंतरिक सांस्कृतिक खतरा है। उन्होंने कहा गांव-गांव में सप्ताहिक सत्संग के माध्यम से धर्म जागरण करते हुए समाज को जागृत करना होगा। विश्व हिंदू परिषद ने 1966 में ही साधु संतों के सानिध्य में धर्मांतरण रोकने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप आज देश के अंदर लाखों लोगों के परावर्तन ( स्वधर्म ) हुआ है। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के सकारात्मक विचार से ही संगठन का उद्देश्य पूर्ण होता है।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, धर्म प्रसार क्षेत्र प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, प्रांत उपाध्यक्ष देवी प्रसाद शुक्ला, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख देवेंद्र गुप्ता, सहप्रमुख सच्चिदानंद प्रसाद, दिव्यानंद जी महाराज, रेनू अग्रवाल, शशि शर्मा, कामेश्वर चौधरी, अधिवक्ता सुनील कुमार, अनूप यादव, शंकर राव सहित जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *