डिजिटल के दौर में गाँव-गाँव को जोड़ना व सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी नेटवर्क कनेक्टिविटी जरूरी: डीसी
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवर को जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मोबाईल टॉवर अधिष्ठापन एवं प्रबन्धन से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए। आगामी चुनाव को देखते हुए सभी शैडो मोबाइल नेटवर्क एरिया वाले क्षेत्रों में जल्द से जल्द मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी सुचारू रूप से चालू करने के लिए सभी टेलीकॉम सर्विस प्रदाताओं को निर्देश दिए।
बैठक में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टॉवर अधिष्ठापन हेतु प्राप्त आवेदन से सम्बंधित चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त समय-समय पर जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में वैसे क्षेत्र जहां किसी कारणवश अब तक नेटवर्क उपलब्धता नही है। उन क्षेत्रों में भी आवश्यक रूप से प्रबन्धन एवं अधिष्ठापन से संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति का अनुश्रवण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के इस डिजिटल दौर में गाँव-गाँव को जोड़ना व सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी नेटवर्क कनेक्टिविटी अतिआवश्यक है।
इन क्षेत्रों के लिए आवश्यकता के अनुरूप उचित कार्ययोजना बनाने हेतु उचित निर्देश दिए गए।

