कांग्रेस कोटे के मंत्री अब प्रत्येक माह सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनता के साथ करेंगे जनसंवाद
रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरॉंव, बन्ना गुप्ता एवं बादल पत्रलेख शामिल हुए। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए,जिसमे प्रत्येक मंत्री प्रत्येक माह सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करेंगे, जिसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, संबंधित जिले के कार्यकारी अध्यक्ष, जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी को सूचना दी जायेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक मंत्री प्रत्येक माह दो-दो जिलों में जन-सुनवाई करेंगे। माननीय मंत्री को विधायक के तौर पर जो विधानसभा क्षेत्र का कार्य सौंपा गया है, प्रत्येक माह में एक विधानसभा में जन – सुनवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ हीं साथ बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन विधायकों को विधानसभा की जिम्मेवारी दी गयी है वो सभी अपने-अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र में जन-सुनवाई सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई, जिसमें तय हुआ कि सभी नेता डुमरी विधानसभा में गठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर जीत सुनिश्चित करने में अपनी अहम् भूमिका का निर्वहन करेंगे।

