यूपीएससी के तर्ज पर कांग्रेस जिलाध्यक्षों का हो रहा इंटरव्यू..
रांचीः कांग्रेस ने सभी से अलग ह कर एक नया पैटर्न एडोप्ट किया है। यह पैटर्न बिलकुल ही यूपीएससी(संघ लोक सेवा आयोग) के जैसा दिख रहा है। जिस तरह अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन यूपीएससी करती है, ठीक उसी तरह झारखंड प्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों के चयन के लिए इंटरव्यू ले रही है। बिलकुल ठोंक बजा कर जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया जारी है। शायद पहली दफा प्रदेश कांग्रेस साक्षात्कार के जरिये पार्टी जिलाध्यक्षों का चयन कर रही है. इंटरव्यू की शुरूआत शुक्रवार से हो चुकी है। इंटरव्यू बोर्ड में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की शामिल हैं। जिलाध्यक्ष के कैंडिडेट से ताबड़तोड़ सवाल भी पूछे जा रहे हैं। हर जिले से लगभग छह लोगों का इंटरव्यू लिया जा रहा है। बताते चलें कि जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिये जिलों से आवेदन मंगाये गये थे. जिलाध्यक्षों के लिये इंटरव्यू दो दिनों तक चलेगा.