माननीयों की बल्ले-बल्ले, विधायक योजना की राशि में 1 करोड़ रुपए की वृद्धि

रांची। अब झारखंड के माननीय को विधायक योजना की राशि में एक करोड़ रुपए अधिक मिलेंगे कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है विधायक योजना की राशि प्रति विधायक प्रति वित्तीय वर्ष चार करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ किए जाने की स्वीकृति दे दी गई है झारखंड राज्य फसल योजना के प्रावधान में अपेक्षित परिवर्तन की स्वीकृति दी गई। महात्मा गांधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय जमशेदपुर के 500 बेड वाले नए हॉस्पिटल के निर्माण के लिए 3 अरब 96 करोड़ 69 लाख 98 हजार ₹900 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत आयुष कुमार सिंह को किडनी रोग के इलाज के लिए निर्धारित सीमा से अधिक राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई दुधारू पशुओं के लिए संतुलित पशु आहार मिनरल मिक्सर सहित अन्य सामग्रियों के करें के लिए मनोनयन के आधार पर जेएमएफ को अभिकर्ता नियुक्त करने की स्वीकृति दी गई ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए नीति निर्धारण के लिए दिशानिर्देश को स्वीकृति दी गई मनरेगा में संविदा पर कार्यरत क्षेत्रीय पदाधिकारियों और कर्मियों के देय मासिक मानदेय में संशोधन की स्वीकृति दी गई। महागामा दिग्गी पथ जिसकी लंबाई 11.59 किलोमीटर है उसके पुनर्निर्माण कार्य के लिए 71 करोड़ 73 लाख ₹600 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई सिमरा, बोआरी बोरियों पथ के पुनर्निर्माण के लिए 87 करोड़ 4 लाख 46 हजार ₹400 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई जामताड़ा के कुंडहित में ग्रिड सब स्टेशन और 132 केवी जामताड़ा मधुपुर ट्रांसमिशन लाइन के लिए 84.12 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। पाकुरिया महेशपुर हिरणपुर अंचल के विभिन्न मौजो में दे राशि एक अरब 28 करोड़ 95 लाख 94 हजार₹920 की अदायगी पर वेस्ट बेंगल पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन को क्षतिपूरक वन रोपण कॉल ब्लॉक पचवारा नॉर्थ के तहत वन विभाग को सशुल्क स्थाई हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई। बरमसिया सीतागढ़ अंचल महेशपुर के विभिन्न मौजो में 289.17 एकड़ भूमि वेस्ट बेंगल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को क्षति पूरक वन रोपण के लिए शुल्क स्थाई हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई इसके तहत देय राशि 91 करोड़ 87 लाख 74 हजार ₹467 होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *