कांग्रेस उम्मीदवार नेहा बोली, विरोधियों के लिए मांडर में कोई जगह नहीं
रांचीः मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर में विरोधियों के लिए कोई जगह नहीं हैं। मेरे पिता के साथ जो अन्याय हुआ है उसे जनता की अदालत तक लेकर जाउंगी। नामांकन से पहले नेहा तिर्की ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव के अलावा कार्डिनल का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि मांडर की जनता का प्यार हमें जरूर मिलेगा. राजनीति के इस जंग के लिये मैं तैयार हूं। जीत जरूर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब चुनाव आता है तब-तब मेरे पिता को परेशान किया जाता है. आज की राजनीति में पढ़े-लिखे युवाओं की जरूरत है.

