पासवा के सक्रिय सदस्य शिवम श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर शोक

रांची: प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के सक्रिय सदस्य 25 वर्षीय नौजवान शिवम श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर प्रदेश पासवा ने गहरी संवेदना एवं दुख प्रकट किया है। उनके निधन की खबर सुनकर प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे अपने सहयोगियों के साथ कुसाई कॉलोनी, डोरंडा स्थित आवास पहुंचकर दुख एवं संवेदना प्रकट किया एवं परिजनों को ढांढस बंधाया एवं अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा में पासवा के प्रो विजय सिंह, संजीत यादव,अभिषेक साहू,इंदीप छेत्री,गौतम दूबे सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।
आज पासवा की ओर से शिवम श्रीवास्तव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया एवं 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि समाजसेवी अमरेश श्रीवास्तव मंटू के सिखाये मार्गं पर चलकर स्वर्गीय शिवम श्रीवास्तव भी अपने कम उम्र में सबके प्रिय बन गये थे।स्कूल संचालन के साथ साथ सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हुए जरुरतमंदों की सहायता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे एवं उदारतापूर्वक गरीबों की सहायता भी करते थे,यही वजह है कि उनके निधन का समाचार सुनकर पूरा डोरंडा हतप्रभ एवं स्तब्ध था।शहर के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन के लोग उनके आवास पहुंचकर दुःख एवं संवेदना प्रकट कर रहे थे।
राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा शिवम श्रीवास्तव का निधन अपूरणीय क्षति है।शिवम के अंदर काफी संभावनाएं मौजूद थीं,उनका असमय जाना समाज के भविष्य का अंत हो गया है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ संध्या रानी, राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा, अभिषेक साहू, संजीत यादव,आयुष कुमार सिंह, मेंहुल दूबे, राहुल साहू,अजय कुमार,पूजा देवी,दात्री भारद्वाज मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *