विधानसभा सदन में कांग्रेस विधानसभा बजट सत्र:विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने खेल विभाग से संबंधित प्रश्न किया
रांची : कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को विधानसभा बजट सत्र के दौरान गोड्डा जिले में खेल विभाग से संबंधित कई सवाल किया है। विधायक ने सरकार से जानना चाहा है कि गोड्डा जिले में सहाय योजना की शुरुआत कब होगी। इसके अलावा जिले में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सरकार के पास क्या योजना है।
उन्होंने कहा कि सहाय योजना की शुरुआत ग्रामीण स्तर से लेकर प्रखंड स्तर व जिला स्तर तक खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुआ था। लेकिन गोड्डा जिले को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है । इस पर सरकार ने कहा कि वर्तमान में यह योजना पश्चिम सिंहभूम सरायकेला खरसावां खूंटी सिमडेगा गुमला में कार्यान्वित की जा रही है। योजना के फलाफल के आधार पर कालांतर में अन्य जिलों के क्रियान्वयन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

