पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आठ लोगों को जिंदा जलाया

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आठ लोगों को जिंदा जलाने की घटना हुई है। रामपुर हाट के बागुती गांव में पंचायत के उप-प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया. इससे 8 लोग जिंदा जल गए.
जानकारी के मुताबिक भादू शेख बारोसल गांव की पंचायत के उप-प्रधान थे. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-60 पर उनकी दुकान है. वहीं 2 दिन पहले जब वे बैठे हुए तो उन पर बम से हमला हुआ था. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बचाया नहीं जा सका. इससे उनके समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने बागुती गांव में आगजनी कर दी. उन्हें शक था कि संभवत: भादू शेख पर इसी गांव के किन्हीं लोगों ने हमला किया था.

पुलिस के मुताबिक आगजनी की घटना सोमवार रात को हुई है. भीड़ ने करीब 1 दर्जन घरों को आगे के हवाले किया. इतना ही नहीं, किसी ने आगजनी की सूचना जब दमकल विभाग को दी, भीड़ ने आग बुझाने वाली गाड़ियों को भी घटनास्थल तक नहीं पहुंचने दिया. बाद में बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया जा सका और 8 लोगों के शव बरामद किए गए. इनमें 7 शव तो एक ही घर से मिले हैं. मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *