खूंटी और लोहरदगा लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने की विधानसभा को-ऑर्डिनेटरों की नियुक्ति

रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अनुमोदन के पश्चात लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत झारखंड के दो लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के लिए विधानसभा को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। खूंटी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में खूंटी-राजन वर्मा, खरसांवा- ज्योतिष यादव, तमाड़- समरेन्द्र तिवारी, तोरपा- विभाष चन्द्र रंजन, सिमडेगा- देवजीत देवघरिया, कोलेबिरा- संतोष गुप्ता, लोकसभा अंतर्गत- लोहरदगा- दीपक ओझा, मांडर- साजन कुमार, सिसई- प्रदीप केशरी, गुमला- पवन गौतम, विशुनपुर- नेशार अहमद को बनाया गया है।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि उदयपुर के नव संकल्प घोषणापत्र और रायपुर पूर्ण सत्र संकल्प में एसटी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में नेतृत्व विकास मिशन (एलडीएम) शुरू करने की घोषणा की गई है, जिसे एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभागों के समन्वय में पीसीसी द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए लागू किया जाएगा। मिशन का उद्देश्य एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच कांग्रेस पार्टी की पहुंच को गहरा करना है, ताकि आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित की जा सके।
मिशन का उद्देश्य एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के मौजूदा और स्थापित नेताओं को सक्रिय करना और दीर्घकालिक आधार पर इन समुदायों के युवा, अगली पीढ़ी – जमीनी स्तर के नेताओं का पोषण करना है। मिशन का एक अन्य महत्वपूर्ण तत्व बूथ प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करके प्रभावी चुनाव प्रचार का प्रबंधन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *