बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर विधानसभा सदन के अंदर और बाहर पक्ष और विपक्ष में द्वंद
रांची: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन के बाहर और अंदर बीजेपी विधायकों ने बांग्लादेशी घुसपैठी के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी के विधायकों ने कहा कि गठबंधन की सरकार वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए झारखंड में डेमोग्राफी चेंज कर रही है। वोट बैंक की राजनीति कर रही है। संथाल के क्षेत्रों में बड़ी संख्या ने बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है। इसको संरक्षण देने का काम हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है। बांग्लादेशी घुसपैठी झारखंड में आदिवासी बहु, बेटियों के साथ शादी कर उनकी जमीन हथियाने का काम कर रहे हैं। झारखंड को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। बीजेपी ऐसा होने नहीं देगी,सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी।
बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल,भानुप्रताप शाही ने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ लूट करने में व्यस्त है। झारखंड के सथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है और सरकार को कुछ पता ही नहीं है। यह सरकार के संरक्षण में हो रहा है। वहीं बिहारी की तुलना घुसपैठ से करने मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस को बिहार और बांग्लादेश में कोई फर्क नहीं दिखता है।
उन्होंने कहा कि बिहार, यूपी से आने वाले की घुसपैठी कहते हैं और बांग्लादेशी को दामाद बनाते हैं। कांग्रेस को इसपर स्पष्ट करना चाहिए।
वहीं कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठा रही है।
मंत्री ने कहा कि घुसपैठी को रोकने की जिम्मेवारी किसकी है,सीमा पर केंद्रीय पुलिस तैनात रहती है। केंद्र सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है।
ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ नहीं हुआ है।
मंत्री ने कहा कि बॉर्डर की सुरक्षा करना झारखंड पुलिस की नहीं है। बॉर्डर की सुरक्षा करना अमित शाह का है,उनसे यदि बॉर्डर की सुरक्षा नहीं होता है तो इरफान अंसारी को बोल से,मैं और मेरी टीम बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। कल के दिन बीजेपी कहेगी कि झारखंड में पाकिस्तानी घुस गए हैं,यह सब बकवास है।
मंत्री फजीजुल हसन ने कहा कि बीजेपी मनगढ़ंत कहानी गढ़ कर जनता को गुमराह कर रही है। संथाल में कोई घुसपैठ नहीं है।

