पेरवाघाघ और पांडूपुडिंग पर्यटक स्थल तक जाने वाली सड़क मरम्मती की मांग,सीएम भेजा पत्र
खूंटी : झारखंड में प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। यहाँ पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत पर्यटक स्थल हैं। वहां पर सैलानी भी आते हैं और साल के अंत और नए साल के प्रारंभ मे पर्यटकों का भरमार हो जाता है। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि कई पर्यटन स्थल तक जाने वाली सड़क बदहाल है। इस पर राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है। जबकि स्थानीय जन प्रतिनिधि इसके लिए जिला प्रसासन और मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है। ताजा मामला भगवान बिरसा मुंडा की धरती खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड अंतर्गत फटका पंचायत में अवस्थित खूबसूरत जलप्रपात पेरवाघाघ और पांडूपुडिंग का है। इस जगह जाने वाली सड़क बदहाल है। जबकि इसकी मरम्मती हेतु दो वर्ष पूर्व में झविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित किया था।
इस सबंध में पोलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने कहा कि बिरसा की धरती खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड अंतर्गत फटका पंचायत में स्थित झारखंड राज्य के खूबसूरत जलप्रपातों में शामिल पेरवाघाघ एवं पांडू पुडिंग जलप्रपात जो घने जंगलों के बीच करीब 100 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी सैलानियों को मंत्र मुक्त करने वाली जलप्रपात तक जाने वाली सड़कों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। पैदल चलने लायक भी नहीं है। सैलानियों के लिए खराब सड़क बन रही है समस्या एवं खूंटी जिला प्रशासन तथा झारखंड सरकार की हो रही तोहीन की इतनी सुंदर जलप्रपात तक जाने के लिए सड़के 2 वर्ष से जर्जर पड़ी है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। जो सैलानी यहां के खूबसूरत दृश्य को देखने आएंगे तो उनकी दशा देखकर झारखंड राज्य के प्रति क्या अनुभूति होगी।
महामहिम राज्यपाल ने भी पर्यटन स्थल का विकसित करने का निर्देश दिया था। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया।
राज्य सरकार को ऐसे पर्यटक स्थल तक जाने वाली सड़क को ठीक करने की जरूरत है। इससे राज्य सरकार को आर्थिक लाभ एवं सरकार के प्रति सैलानियों एवं आम जनों के बीच सरकार का विश्वास बढ़ेगा।