सीएम नीतीश की गलती जदयू को पड़ रही भारी,समाप्ति की ओर जदयू: उपेंद्र कुशवाहा
जमुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गलती के कारण ही जेडीयू समाप्ति की कगार पर है। सीएम नीतीश पर यह कटाक्ष राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जमुई में किया. वे यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार तरीके से हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने माथे पर लालटेन लेकर बिहार के लोगों से अपेक्षा रख रहे हैं जबकि स्थिति है कि नीतीश कुमार के गलती के कारण ही जेडीयू समाप्ति की कगार पर है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा हमने अपनी जवानी का बहुमूल्य समय समता पार्टी में जॉर्ज साहब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के मिशन को पूरा किया. उस समय के जंगल राज को बिहार में खत्म किया। उन्होंने कहा कि उस समय नीतीश कुमार का बयान आतंक और पाखंड को समाप्त करने का था लेकिन आज नीतीश कुमार को न तो लव-कुश समाज का कोई चेहरा पसंद आया और ना ही अतिपिछड़ा समाज का।
उन्होंने कहा की हम अपना सब कुछ न्योछावर कर नीतीश कुमार के साथ चले गए थे ताकि राजद की सरकार वापस बिहार में न आए। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं सोचा था कि राजद के पीछे खुद नीतीश कुमार ही खड़े हो जायेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा अगर पांच से सात सीटें भी हमें मिली होती तो बिहार की राजनीति हमारे हाथों में होती। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस बार गलती नहीं करना है. सोच समझकर एकत्रित होकर एनडीए गठबंधन और अपने पार्टी के समर्थित उम्मीदवार को ही जीत दिलानी है. इस मौके पर पूर्व विधायक रणविजय सिंह, पप्पू सिंह, फजल ईमान, रमेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।