भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन हुए शामिल,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रांची: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर विशेष पूजा पूरे विधि विधान से किया गया।
रथ यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए और पूजा अर्चना की। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर,बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल,कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप,जेएमएम महासचिव विनोद पांडेय,विधायक कल्पना सोरेन,कांग्रेस नेता आलोक दूबे सहित कई नेता शामिल हुए और पूजा अर्चना की।जगन्नाथ मंदिर में विशेष रश्म के साथ रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान हेमंत सोरेन अलग लुक में नजर आए। ललाट में टीका लगाकर और पीतांबर पहनकर हेमंत सोरेन ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम हेमंत भक्ति भाव में लीन दिखें। इसके बाद हेमंत सोरेन मंदिर में मौजूद तमाम नेताओं के साथ रथ को खींचा। रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के साथ एक रथ में विराजित हैं। यहां से इन्हें मौसीबाड़ी पहुंचाया जाएगा, जहां भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ 9 जिन तक रहेंगे।

