बिहार के चौमुखी विकास का वादा पीएम ने पूरा किया: चिराग पासवान
अनूप कुमार सिंह
पटना।केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन व एम्स के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दरभंगा में लगभग 12000 करोड़ से ज्यादा लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जो बिहार के लोगों के प्रति उनके प्रेम को दिखाता है। बुधवार को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया गया है।जो इस क्षेत्र के लोगों की बड़ी मांग रही थी। एक वो दौर भी था जब देश भर में मात्र दो एम्स अस्पताल हुआ करता था।आज एक ऐसा दिन है! जब बिहार में ही दो एम्स हैं,!जहां एक तरफ पटना में तो वहीं दूसरा एम्स दरभंगा में भी जल्द खुलेगा। एक लम्बा सपना जो, लंबे समय से मिथिलांचल के लोग देख रहे थे। आज प्रधानमंत्री जी ने उसको पूरा करने का काम किये हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे किए थे। उसे पूरा करने की ये शुरुआत है। मैं अपनी और अपनी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं। यह डबल इंजन सरकार की वो ताकत है। जो इतनी बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर आसानी से उतारने का काम कर रही है। विधानसभा चुनाव के बाद भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और यह विकास रथ इसी तरह से चलता रहेगा।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।