नक्सल प्रभावित क्षेत्र अड़की में चलाया गया बाल विवाह मुक्त अभियान
खूंटी: अड़की प्रखण्ड में झारखण्ड महिला उत्थान एवं कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड फाउंडेशन के सहयोग से जिले में बाल विवाह मुक्त अभियान चलाया गया। प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड प्रमुख के द्धारा संयुक्त रुप से किया । कार्यक्रम में आई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मेवीस मुन्डु ने कहा कि यह अभियान जनहित के लिए बहुत ही उपयोगी होगा। इस अभियान को प्रखण्ड से पंचायत स्तर पर होने वाली ग्रामसभा में भी बताया जाएगा। साथ ही सभी जन प्रतिनिधि को बाल विवाह मुक्त पंचायत की शपथ दिलाई जाय। जिससे पूरा गांव,पंचायत में वाल विवाह पर रोक हो सके।अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हित करना और उनका स्कूल में दाखिला कराना। अभियान का दूसरा उद्देश्य वंचित परिवारों को चिन्हित करके उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। इस अभियान का तीसरा उद्देश्य बाल विवाह को रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की जवाबदेही सुनिश्चित करना एवं बाल विवाह मुक्त पंचायत का निर्माण करना। वहीं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अलताफ ने कहा कि किसी भी ग्राम-पंचायत में बाल विवाह,बाल श्रम ,बाल यौन शोषण की घटना होती है तो आप सभी टोल फ्री नम्बर 112 पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।आज हम सभी यह शपथ लेते हैं कि अपने गांव,पंचायत,प्रखण्ड एवं जिला को बाल विवाह मुक्त बनाना है।
सीनी संस्था से आए जिला समन्वयक सौरभ ने बताया कि हम सभी यही प्रयास करेंगे कि पूरे प्रखण्ड के जन प्रतिनिधि को बाल विवाह,बाल श्रम ,बाल योन शोषण से सम्बन्धित सभी समस्या में सहयोग करेंगे।
जिला समन्वयक दिनेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पूरे जिले में शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोडना, वंचित परिवार को सरकार के द्धारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जोडना , एवं प्रत्येक गांव,पंचायत को बाल विवाह मुक्त घोषित करना तथा बाल विवाह , वाल श्रम , बाल यौन शोषण मुक्त समाज का निर्माण करना। कार्यक्रम में अड़की प्रखण्ड के सभी मुखिया, खुटी लाइल्ड लाइन के सभी सदस्य समेत झारखण्ड महीला उत्थान खुटी के सभी कर्मियों ने भाग लिया।

