अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने भी किया योग
रांची: राजधानी रांची में भी आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर कई जगहों पर योगाभ्यास किया गया। वहीं धुर्वा के जुडिशियल अकादमी में भी योग दिवस मनाया गया. जुडिशियल अकादमी में चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन के साथ सभी न्यायाधीशों ने योग करते हुए विभिन्न योग मुद्राओं का योगाभ्यास किया. इधर, रांची सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारीयों ने योगाभ्यास किया. वहीं जज कॉलोनी स्थित मल्टीपरपज हॉल में भी योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.

