रोजगार के वादे को पूरा कर रही केंद्र सरकारः मंगल पांडेय

पटना: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने रोजगार सृजन के वादे को निरंतर पूरा कर रहे हैं। तीन माह के अंदर लाखों लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित कर केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के वादे को सौ प्रतिशत निश्चित तौर पर पूरा किया है। शुक्रवार को पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किया। साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री ने सरकारी विभागों व संगठनों में नवनियुक्त लोगों के साथ बातचीत भी की। यह केंद्र सरकार की रोजगार सृजन के मामले में विकास से जुड़ी सराहनीय पहल है। मैं इसका स्वागत करता हूं और पीएम मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। देश की राजनीति में हमें पहली बार एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है। जो इस कदर युवाओं की नियुक्ति के लिए न सिर्फ संवेदनशील हो बल्कि खुद अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बांटने का कार्य निरंतर कर रहा हो।
श्री पांडेय ने कहा कि आज पीएम ने युवाओं की रिक्तियों के लिए एक सरल माहौल बनाया है। जिससे हर क्षेत्र में रोजगार पाना आसान हो रहा है। पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस यह साल 2023 का पहला रोजगार मेला है। इस साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है। मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है। मैं पीएम को दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने देश के युवाओं के भविष्य को संवारने का बीड़ा उठाया है।
श्री पांडेय ने कहा कि देश की जनता पीएम के साथ है और हमेशा उनकी नीतियों से लाभान्वित हो रही है। वह चाहे कोरोना का टीका हो, पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक मदद, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, उज्जवला गैस योजना या प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त अनाज वितरित किए जाने की योजना हो। आज हर वर्ग केंद्र की योजनाओं से लाभ ले रहा है। समाज में जो लोग पिछड़ें हैं, ऐसे लोगों को मुख्यधारा में जोड़ा गया। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व रोजगार हर मामले में सरकार ने अव्वल कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *