नीतीश कुमार में देशभक्ति बची है तो देशद्रोही मंत्री सुरेंद्र यादव को निकालें : नित्यानंद

नई दिल्ली : बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और राजद नेता सुरेंद्र यादव को भारतीय सेना पर विवादित बयान देना भारी पड़ रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को मांग की कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद नेता और राज्य के मंत्री सुरेंद्र यादव को सेना के जवान पर उनकी ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के लिए बर्खास्त करना चाहिए। साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी सुरेंद्र यादव को राजद से निष्कासित करने के लिए कहा है।
मंत्री सुरेंद्र यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेंद्र यादव का बयान बेहद आपत्तिजनक है। हमारी सेना अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध है। यह एक मौजूदा मंत्री के लिए खेदजनक और अत्यधिक आपत्तिजनक है। वह कहते हैं कि हमारी सेना गुलामों की सेना में बदल जाएगी।
राय ने आगे कहा कि इस तरह की मूर्खतापूर्ण और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भी सुरेंद्र यादव का मंत्री बने रहना नीतीश कुमार सरकार द्वारा हमारी सेना और जवानों का सीधा अपमान है। यह केवल राजद और जदयू के राष्ट्र-विरोधी चरित्र को दर्शाता है।
नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश जी और तेजस्वी जी को पता होना चाहिए कि हमारी सेना हमेशा अपनी बहादुरी और बलिदान के लिए जानी जाती है। देश हमारे सशस्त्र बलों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं नीतीश जी से पूछना चाहता हूं कि क्या उनमें राष्ट्रवाद की भावना है। उनमें थोड़ी भी देशभक्ति बची है तो उन्हें तुरंत इस देशद्रोही मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए, जिन्होंने अपने बयान से सेना को बदनाम किया है।
उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव (राजद प्रमुख और बिहार के डिप्टी सीएम) से भी कहना चाहता हूं कि सुरेंद्र यादव उनकी पार्टी के बड़े नेता हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सेना के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक बयान के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए। राजद का चरित्र हमारे देशवासियों के साथ-साथ हमारे जवानों के सामने भी उजागर होगा।
बता दें कि राजद नेता और मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा था कि जब अग्नीवीर 25-26 साल के हो जाएंगे और शादी के प्रस्ताव आएंगे तो वे क्या कहेंगे? मैं एक सेवानिवृत्त सैनिक हूं। फिर उनसे कौन शादी करेगा? जो भी इस योजना के साथ आया, उसे फांसी दी जानी चाहिए। वह कम सजा का हकदार नहीं है।
एनएनआइ के मुताबिक, मंत्री सुरेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा-आज से ठीक 8.5 साल बाद, हमारी सेना को हिजड़ों की फौज के रूप में देखा जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे सेवारत जवान तब तक सेवानिवृत्त हो चुके होंगे और अग्निवीरों का प्रशिक्षण अभी भी जारी रहेगा। जो भी इस विचार के साथ आया उसको फांसी दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *