बकाया वेतन भुगतान नहीं होने पर सीडीसी कंपनी के कर्मी हड़ताल पर,नहीं हो रहा है कचरा का उठाव

रांची : राजधानी राँची में कचरा उठाव का कार्य ठप हो गया है. सभी 53 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव पूरी तरह से ठप हो गया है। बकाए वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण सीडीसी कंपनी के कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. जाहिर है इसके कारण राजधानी की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. कर्मियों का कहना है कि उन्हें फरवरी माह का वेतन नहीं मिला है. हर माह 20 तारीख तक वेतन देने की बात थी. इसके साथ ही पीएफ और ईएसआईसी की सुविधा भी नहीं दी जा रही है. मालूम हो कि खेलगांव, हरमू, कांटाटोली एमटीएस के ड्राईवर हड़ताल पर चले गए हैं. शहर के हरमू, कांटाटोली, खेलगांव, मोरहाबादी व नागाबाबा खटाल एमटीएस से शहर के विभिन्न इलाकों में कचरा उठाव के लिए गाड़ियां निकलती हैं. लेकिन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कचरे का उठाव सोमवार को ठप रहा.

वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नाराज हैं. सुबह एमटीएस पहुंचने के बाद भी कूड़ा उठाव के लिए गाड़ी लेकर कर्मी नहीं निकले. कंपनी की ओर से जल्द वेतन देने का आश्वासन दिया गया. मगर मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम तक कुछ कर्मियों के खाते में ही पैसे डाले गए. ऐसे में मंगलवार को भी कर्मी हड़ताल पर रह सकते हैं. इस संबंध में सीडीसी कंपनी के ड्राईवरों ने कहा कि वे मंगलवार को भी हड़ताल पर रह सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *