बुढ़मू में दूध संग्रह केन्द्र के संचालकों द्वारा मनमानी, प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर पशु चारा बेचने का आरोप

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड मे दूध संग्रह केन्द्र के संचलाको के द्वारा मनमानी काम करने एवं दुध संग्रह केंद्र में पशुओ के लिये लाये गये मेधा खरी को संचालक द्वारा सरकारी दर, प्रिन्ट मूल्य से अधिक पैसा लेने का मामला प्रकाश मे आया है। दरअसल एक मामला मुरगी गांव का भी है। जानकारी के अनुसार पिछले कई माह से मुरगी गांव के दुध संग्रह केन्द्र के संचालक मेधा खरी को मुरगी गांव के अलावे अन्य गांव के लोगो को प्रति पैकेट बोरे को 1150 रुपये से अधिक मूल्य मे बेच रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि गांव मे संचालक का विरोध ग्रामीणो द्वारा किये जाने पर कई तरह का बात संचालक द्वारा बोला जाता है और ग्राहक को बेवकुफ बनाकर भेज दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मेधा खरी का मूल्य 1100 रुपये है और संचालक द्वारा हमलोग से 1150 रुपया लिया जा रहा है और चोकर मे भी अधिक पैसे लिया जा रहा है। संचालक कई महिनो से अधिक रूपया ले रहा है , इसका विरोध करने पर दूध नही लेने और खरी, चोकर को नही देने की बात और खरी खोटी शब्दो मे कहा जाता है। इस संबंध मे दुध संग्रह केंद्र के संचालक सुनील यादव से पूछे जाने पर बात को स्वीकार किया और समाचार को अखबार मे नही छापने की बात कही। साथ ही संचालक ने ऑडियो कॉल मे खबर नही छापने के साथ कई बात कही। इसके साथ ही प्रखंड के कई गांव मे दुध संग्रह केंद्र के  संचालकों द्वारा खरी और चौकर में अधिक पैसे लेकर बेचा जा रहा है । प्रखंड के ग्रामीणो ने गड़बड़ी करने वाले दुध संग्रह केंद्र के संचालक सुनील यादव सहित अन्य संचलाको के प्रति विभाग से तत्काल जांच कर करवाई करते हुए नये संचालक बहाल करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *