आर्मी पब्लिक स्कूल में करियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन
रांची :आर्मी पब्लिक स्कूल, राँची द्वारा केरियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन कराया गया। दिपाटोली कैंट के केरकट्टा आडिटोरियम में अभिभावकों तथा बारहवीं से नवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित यह केरियर गाइडेंस वर्कशॉप अत्यंत उपयोगी साबित हुआ। कैरियर चुनाव के इस पड़ाव पर छात्र तथा अभिभावक सभी दुविधा में होते हैं उनकी दुविधा को हल देने लिए आए गेस्ट स्पीकर थे- ‘कर्नल साजन मोईदीन’ जो कि केरियर काउनसिलर, इंटरनेशनल ट्रेनर तथा रीइनरजेटिक कंसल्टेंट हैं। स्कूल प्रधानाचार्य श्री अभय कुमार सिह द्वारा माननीय अतिथि का स्वागत किया गया। कर्नल साजन ने अपने अनुभवों तथा उदाहरणों द्वारा विद्यार्थियों का दिशा निर्देश किया। केरियर सेलेक्शन के लिए उन्होंने पांच बातों पर ध्यान रखने की सलाह दी 1. अपना इकिगाई पहचानने की सलाह दीं। 2. SHE कनसेप्ट की बात की। यानी सक्सेसफुल, हैप्पी, इफेक्टिव लक्ष्य निर्धारण की बात की। 3. लक्ष्य निर्धारण करना पहले जरूरी बताया। 4. तब जाकर उसके अनुसार केरियर चुनना की सलाह दी। 5. लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सही मार्ग चुनने तथा सही दिशा में आगे बढ़ने की सलाह
सही तरीके से सलाह लेकर आगे बढ़ने से समय भी बचता है तथा सफलता भी निश्चित होती है। विभिन्न स्ट्रीम और विभिन्न कोर्सेस के बारे में बताया। देश-विदेश में कोर्सेस तथा खर्च के बारे में अवगत कराया। कई गेम्स खेला कर बड़ी ही सरल तरीके से बच्चों को काम करने के तरीके तथा केरियर चूज करने का आसान तरीका बताया। विद्यार्थियों ने अपने सवाल पूछे जिसका जवाब उन्होंने बड़ी सरलता से दिया। पेपर गेम्स द्वारा अपनी पर्सनालिटि पहचानने तथा उसके अनुसार क्षेत्र चुनने तथा समझने की सलाह दी। सभी छात्रगण बहुत प्रभावित हुए। कक्षा नवीं के अंत में केरियर काउन्सलिंग लेने का सही समय होता है ऐसा उन्होंने कहा अपनी हाबी को केरियर से अलग ही रखना चाहिए तथा जब हाबी में महारथ हासिल हो जाय तब बाद में भी भी उसे नए केरियर के तौर पर बदला जा सकता है। उनके अनुभवी ज्ञान से उपस्थित सभी लोग काफी लाभान्वित हुए।

