प्लास्टिक मुक्त शहर के लिए चलाया गया अभियान
रांची:राँची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत शुक्रवार को मोराबादी क्षेत्र में सिंगल प्रयोग प्लास्टिक मुक्त अभियान आयोजित किया गया ।
आर यू के एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि पर्यावरण को प्लास्टिक द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है एवं इसके विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम चलाना सभी का नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने एन एस एस के स्वयंसेवकों को पर्यावरण संकट को गंभीरता से लेकर आम जनता के बीच एवं शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि पर्यावरण के इस भीषण संकट से बचने हेतु सभी को सामूहिक एवं सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है।
आज के प्लास्टिक मुक्त अभियान में मोराबादी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर बिखरे हुए प्लास्टिक से निर्मित सामग्रियों के रैपर एवं प्लास्टिक आदि का संग्रह किया गया एवं आने जाने वाले राहगीरों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक भी किया गया । आज एन एस एस के स्वयंसेवकों ने मोराबादी क्षेत्र से लगभग 50 से ज्यादा थैलों में एकल प्रयोग प्लास्टिक के कचरे का संग्रहण कर नगर निगम के बड़े डस्टबिन में डाला।
आज के कार्यक्रम में एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती, एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर आनंद, सौरभ सोनी, आस्था दीप, दीपक साहू, गोलू, स्वाति, शिवम, कामिनी, अजहर, खुशी, नैंसी, श्रेया, अंकिता, आरव, गुड्डी कुमारी, सौरभ दीप आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

