12 जून को विपक्षी एकता के बैठक में पीएम पद के 12 दावेदार शामिल होंगे : चिराग

पटना : लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा है कि विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए जिस तरह से सीएम कोशिश कर रहे, लेकिन एक दिन यह पूरी तरह धराशायी हो जाएगा।
चिराग ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी एकता को सीएम एक करने की कोशिश कर रहे हैं अगर इतनी के विकास पर देते तो शायद बिहार की भविष्य की बदल सकती थी। 12 जून को नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता का बैठक पटना में बुलाया हैं, लेकिन यह बैठक पूरी तरह धराशायी होगा। उन्होंने कहा कि 12 जून को विपक्षी एकता के बैठक में प्रधानमंत्री पद के 12 दावेदार शामिल होंगे।
तेजस्वी से मेरे बेहतर संबंध
वहीं, चिराग पासवान ने कहा कि, 2024 और 2025 में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के साथ वह एक अलग भूमिका में नजर में आएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से कई लोग जुड़ रहे हैं। वहीं महागठबंधन में शामिल होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी संबंध तेजस्वी यादव से बेहतर है। वहीं नीतीश कुमार से हमारी संबंध हुआ, लेकिन हमारे परिवार की संबंध कभी भी बेहतर नहीं रहा है।
बाबा बागेश्वर नहीं, बिहार के विकास पर ध्यान देना चाहिए
चिराग पासवान ने बाबा बागेश्वर के आगमन पर लगातार हुए राजनीतिक प्रहार को लेकर कहा कि महागठबंधन के द्वारा जिस तरह के बाबा बागेश्वर के आगमन पर लगातार प्रहार किया गया था। उतना अगर बिहार के विकास के लिए किया जाता तो आज बिहार में क्राइम, बेरोजगारी की स्थिति न होती। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्षी एकता को सीएम नीतीश कुमार एक करने की कोशिश कर रहे हैं, अगर इतना विकास पर देते तो शायद बिहार की भविष्य की बदल सकती थी।
राहुल को नसीहत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष की भूमिका में संभावित रूप से अपनी बातों को रखेंगे। सरकार की नीति का विरोध करना विपक्ष की जिम्मेदारी होती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर राष्ट्रीय मुद्दों को नहीं रखना चाहिए।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय पासवान उर्फ डीडी पासवान के घर उनकी बेटी की शादी समारोह में शामिल होने नवादा आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *