भाजपा ने जामुवादाग में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया
खूंटी: भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश जयसवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर क्षेत्र के जामुवादाग में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए और उन्हें नमन करने के लिए देश के प्रत्येक महानगर व गांव से एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों के याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है। आपके क्षेत्र की मिट्टी भी अमृत वाटिका निर्माण में लगे इसलिए हम आप सबके बीच आएं हैं।जिला महामंत्री बिनोद नाग ने कहा कि सभी पंचायतों में घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी संग्रह कर जिला कार्यालय भेजा जाएगा। फिर जिला कार्यालय से सभी मंडलों के मिट्टी संग्रहण को प्रदेश कार्यालय और प्रदेश कार्यालय से केंद्रीय कार्यालय में भेजा जाएगा। दिल्ली में एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इसी निमित्त आज यहां से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है।
अपने सम्बोधन में नगर अध्यक्ष ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि पवित्र कार्य में सभी देशवासियों का भागीदारी हो इसी निमित्त दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका के लिए हम आपके पास मिट्टी संग्रह करने आएं हैं।
इस कार्यक्रम के बाद घर-घर सम्पर्क कर आगामी 22 सितम्बर को खूंटी में होने वाले कार्यक्रम संकल्प यात्रा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी जी का भव्य स्वागत हेतु आमंत्रित किया गया।
मौके पर प्रशांत कुमार, अनंत कुमार, राम रामचरण गोप, सिमा देवी, खेमन्ती देवी, उषा देवी, पंचू गोप सहित अनेक बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे।

