बीजेपी सांसद निशिकांत ने फिर फोड़ा बम, कहा- ज़ब्त मोबाइल से जो फ़ोटो व चैट मिला है वह झारखंड के पदाधिकारियों व नेताओं को मुँह ढँकने के लिए मजबूर करेगा

सांसद ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को भी लिया लपेटे में
रांचीः पूजा सिंघल प्रकरण में बीजेपी सांसद दिन ब दिन आक्रमक रूख अख्तियार करते जा रहे हैं। फिर एक ट्वीट कर सनसनी फैला दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सूत्रों के अनुसार झारखंड में ज़ब्त मोबाइल से जो फ़ोटो व चैट मिला है वह झारखंड के पदाधिकारियों व नेताओं को मुँह ढँकने के लिए मजबूर करेगा।देश को लगेगा कि आज के दौर का हमारा राज्य लखनऊ के नवाब वाजिद अलीशाह के ज़माने का है,जहां विलासिता ही सबकुछ है। ट्वीट का यह सफर यहीं तक रूका नहीं, उन्होंने फिर दूसरा ट्वीट कर लिखा कि प्रेम भइया का कारनामा रांची में राज्य सरकार के सरकारी गजट में प्रकाशित सरकारी जमीन, जिस पर विजिलेंस की जांच चल रही हो, उस जमीन को प्राइवेट बनाकर, जांच हटाकर किसी भार्गव के नाम पर बेनामी रजिस्टर कराया, फिर अग्रवाल भैया से मोटा रकम लेकर बेचा, पार्टनर राजा से रंक तक। भ्रष्टाचार का रसूख…। वहीं सांसद सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर उपायुक्त पर निशाना साधा है. उन्होंने मंदिर कोष से धन निकासी को गैरकानूनी बताया है. प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड की बैठक हुए बगैर बाबा मंदिर का पैसा कैसे निकल गया, इसके लिए जिलाधिकारी जेल जाने के लिए तैयार रहें. कहा कि जब बीते तीन वर्षों से बाबा मंदिर श्राइन बोर्ड की बैठक हुई ही नहीं तो देवघर डीसी आखिर किस अधिकार से पैसों की निकासी कर रहे हैं. इतना ही नहीं सांसद ने साफ किया है कि एक सांसद होने के नाते वह भी सदस्य हैं. लेकिन उन्हें इस बाबत किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *