पूजा तीज-त्योहारों में गेंदे के फूल का उपयोग ही क्यों किया जाता है?

क्या आपने कभी सोचा है कि पूजा, तीज-त्योहारों पर सबसे अधिक गेंदे के फूल का उपयोग ही क्यों किया जाता है? केसरिया रंग लिए बेहद खूबसूरत दिखने वाला ये फूल हर देवी-देवता को प्रिय है. इसका केसरिया रंग हिंदू धर्म से जुड़ा है. केसरिया रंग त्याग और मोह-माया को भी दर्शाता है.
एक बीज अपने में अनेक पत्तियों को जोड़े रखता है. जो एकता का प्रतीक भी माना जाता है. भोपाल के रहने वाले पंडित, ज्योतिष बताते हैं कि गेंदे के फूल क्यों इतने महत्वपूर्ण हैं.

गेंदा ही एकमात्र ऐसा फूल है जो अपनी पत्तियों से अंकुरित हो जाता है. ये फूल एक आत्मा की खासियत को भी दर्शाता है. जिस तरह आत्मा कभी नहीं मरती उसी तरह इसकी हर एक पत्ती अपने आप में जीवंत होती है.
गेंदे के फूलों को वंदनवार और तोरण के रूप में दरवाजे पर लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार यह फूल नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है.

यही वजह है कि इस फूल का उपयोग तीज त्यौहार पर अधिक किया जाता है. इस फूल को मुख्य दरवाजे पर लटकाने से बुरी शक्तियां दूर रहती हैं.

शास्त्रों में देवी देवताओं को पवित्र वस्तु चढ़ाने का ही विधान बताया गया है. गेंदे का फूल बेहद पवित्र फूल माना जाता है. यही वजह है कि पूजा पाठ में सबसे अधिक गेंदे के फूल ही चढ़ाए जाते हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान

पंडित जी के अनुसार देवी-देवताओं को हमेशा साफ पत्तियों वाला फूल ही चढ़ाना चाहिए. गंदा गेंदे का फूल चढ़ाने से भगवान नाराज़ हो जाते हैं.

भगवान को हमेशा ताजा ही गेंदे का फूल अर्पित करना चाहिए. पुराना या बासा फूल चढ़ाने से बचना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *