मेरी माटी मेरा देश अभियान में भाजपा नेताओं ने अमृत कलश में मिट्टी संग्रहित किया

रांची: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत लालपुर मंडल के केएम मल्लिक रोड तथा पीएनटी कॉलोनी में मिट्टी संग्रह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रताप के नेतृत्व में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ भी शामिल हुए और अमृत कलश में मिट्टी एकत्र किया। उन्होंने घर घर जाकर मिट्टी और चावल संग्रहित किया ।इस कार्य में सबकी सहभागिता व सहयोग का आग्रह भी उन्होंने किया ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अजय राय, बसंत दास ,बजरंग वर्मा, रोशनी खलखो, सूर्य प्रभात, विजय चौधरी, मुन्ना गुप्ता, अभय सिंह, महेंद्र खलखो, सुचिता सिंह, विजय सिंह, धनंजय सिंह, सुशील कच्छप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *