बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने चान्हो प्रखंड में बड़े पैमाने पर किया बिरसा भाभा सरसों-1 के बीज का वितरण
रांची: डॉ. अरुण कुमार, पीआई, एआईसीआरपी ऑन सरसों, बीएयू ने सोमवार को लुंडरी गांव चान्हो प्रखंड के बाबा जलेश्वर नाथ एफपीओ के किसानों के बीच करीब 2 क्विंटल बिरसा भाभा सरसों-1 के बीज वितरित किया। चान्हो प्रखंड के किसान तकरीबन 100 एकड़ में सरसो का प्रदर्शन टीएसपी योजना के अन्तर्गत करेंगे। वैज्ञानिक खेती की तकनीक जानकारी परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. अरुण कुमार ने दी है। इस अवसर पर पंचायत सदसय श्रीमती सृष्टि देवी एवं नईम, एफपीओ सचिव चुम्नु ओराव, उपाध्यक्ष प्रकाश उरांव एवं प्रदीप साहू भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में राजकिशोर प्रसाद, फील्ड ओभरशियर , सरसो ने प्रमुखता से सहयोग किया। इस अवसर पर कुछ किसानो के प्रक्षेत्रों का भी भ्रमण कर सरसो के खड़ी फसलों के रखरखाव एवं प्रबंधन की जानकारी भी दिया गया।