बगैर हैमलेट बाइक चलाने वाले को गुलाब फुल देकर किया गया जागरूक
समस्तीपुर: जिला परिवहन विभाग के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी संगठन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 कार्यक्रम के तहत नगर निकाय क्षेत्र दूधपुरा समस्तीपुर ताजपुर रोड में सड़क सुरक्षा के लिए बगैर हैमलेट चलने वाले मोटरसाइकिल सवार एवं वगैर सीट बेल्ट के चार चक्के के वाहन चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरुक किया गया| गुलाब के फूल के साथ सड़क सुरक्षा के नियम संबंधी पंपलेट भी सभी लोगों को प्रदान किया गया| एनजीओसंघ बिहार सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम मे कर्ण, रितिक, अंकित, मिंटू, अरुण, पंकज, पुनीत आदि युवाओं ने सक्रिय भुमिका निभाया| इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई गई| ज्ञातव्य हो कि पिछले 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा के लिए जिले के अंदर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें स्वयंसेवी संस्था अपने अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित कर सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं|

